मीरानपुर कटरा नगर पंचायत ने एक व्यक्ति के दो विभिन्न तिथियों में जारी किए मृत्यु प्रमाण पत्र!
CRS शाहजहाँपुर-जनपद की मीरानपुर कटरा नगर पंचायत ने मृतक जगदीश प्रसाद गुप्ता का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पहला आवेदन उनके भाई रमेश चन्द्र पुत्र दरबारी लाल द्वारा तथा दूसरा आवेदन मृतक की पुत्री अनिता गुप्ता पत्नि डॉ० संतोष गुप्ता द्वारा दिया गया! नगर पंचायत मीरानपुर कटरा ने दोनो ही आवेदनो पर 16/11/2024 में भिन्न क्रमांक संख्या पर दो मृत्यु प्रमात्र जारी कर दिए!
मृतक जगदीश प्रसाद गुप्ता का पहला मृत्यु प्रमाण पत्र 16/11 में क्रमांक-डी202409902560000140 और दूसरा क्रमांक- डी
डी202409902560000137 पर दर्ज कर प्रिंट निकाल दिए गए! हालाकि मृत्यु प्रमाण पत्र हो या जन्म प्रमाण पत्र, आज के दौर में कटरा और तिलहर पालिका में अधिशासी अधिकारी के रूप में दायित्वो को निभा रही कल्पना शर्मा काफी सख्त दिखाई पड़ने के बाद भी दर्जनो ऐसी गल्तियाँ सामने आ रही जो गैरकानूनी हैं!
पालिका से प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन के साथ गवाहो के शपथपत्र लगाने व जांच के बाद भी मैडम जज की तरह सामने जब तक गवाही न करा लें तब तक वे प्रमाणपत्र जारी नही करती भले ही आवेदन किए हुए साल दर साल ही गुजर जाए या फिर आवेदक की चप्पल जूते ही घिस जाए! इतना ही नही 1000 रुप० खर्च करने के बाद प्रमाण पत्र जारी कराने के लिए कार्यालय के बाबुओं को अलग से सेवा शुल्क भी देना पड़ रहा है! उ० प्र० की ईमानदार योगी सरकार में अधिकारी किस तरह से बेलगाम हैं उनकी इस तरह की बानगियाँ अक्सर मिल रही हैं!
