सलोन (रायबरेली ) मिनी स्टेडियम सलोंन में सर्वोदय विद्यापीठ इंटर कालेज के वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता के पहले दिन बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह और प्रबंधक जितेन्द्र कुमार सिंह ने मां सरस्वती पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया। अध्यक्ष ने कहा कि खेल शिक्षा का ही एक अंग है । सदैव अर्जुन की तरह अपने लक्ष्य को निशाने पर रखना चाहिए। प्रबंधक जितेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि हार य जीत तो प्रतियोगिता का एक अंग है हार से सबक ले कर अगली बार और अच्छी तैयारी से खेल के मैदान में उतरना चाहिए। इसके बाद अतिथियों ने खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखा करसीनियर बालक वर्ग 800 मीटर की दौड़ की शुरुवात करवाई जिसमें रवि प्रथम, श्याम कुमार द्वितीय , पंकज तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालिका 800 मीटर में शिवांशी वर्मा प्रथम, लक्ष्मी सरोज द्वितीय, शिखा तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में संजना प्रथम, ज्ञांती द्वितीय, काजल गौड़ तृतीय स्थान पर रहीं। जूनियर बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में मंगला सरोज प्रथम, कशिश सिंह द्वितीय, रूबी तृतीय स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर बालिका वर्ग 400 मीटर दौड़ में खुशबू प्रथम, अनुसुइया द्वितीय, निशवाह बानो तृतीय स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में मधु प्रथम, महिमा जोशी द्वितीय, साक्षी तृतीय स्थान प्राप्त किया।सीनियर बालिका वर्ग में संजना प्रथम स्थान, बेबी द्विवेदी द्वितीय, रागिनी तृतीय स्थान प्राप्त किया।सभी को अतिथियों ने मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य कैप्टन अमित कुमार भारती ने सभी को अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता विनोद तिवारी ने किया। खेल अध्यापक दिवाकर पांडेय, मोनिका दीक्षित , छाया वैश्य, प्रिया शुक्ला, धर्मपाल सरोज, महेन्द्र सिंह, अजय सिंह समेत सभी शिक्षक और बच्चे मौजूद रहें।
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT