प्राथमिक विद्यालय केमूपुर में शिवांशी ने विद्या ज्ञान परीक्षा में सफलता प्राप्त किया
सलोन रायबरेली
प्रतिभा किसी संसाधन की मोहताज नहीं होती।इस बात को सिद्ध किया एक नन्ही सी बेटी ने।प्राथमिक विद्यालय केमूपुर विकास क्षेत्र सलोन में अध्ययनरत बालिका शिवांशी ने विद्या ज्ञान परीक्षा में सफलता प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।बालिका की इस सफलता पर खंड शिक्षा अधिकारी सुधा कुमारी वर्मा,समस्त एआरपी, पिता बुधराम,ग्रामप्रधान अवधेश कुमार,विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष,विद्यालय परिवार के शिक्षक जितेंद्र कुमार ,राम आसरे , रामा देवी सहित समस्त अभिभावकों ने बालिका को सम्मानित किया तथा उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।प्रधानाध्यापक सुनील कुमार ने बताया कि बालिका बहुत ही होशियार है,उसमें नई नई चीजों को जानने की जिज्ञासा रहती है।गणित विषय में वह बहुत तेज है।नए सत्र से काउंसिलिंग के उपरांत शिवंशी को विद्या ज्ञान विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश प्राप्त होगा।
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT