योगा कार्यक्रम के तहत योग करने वाले प्रत्येक व्यक्ति आयुष कवच पर योग करते हुए अपना फोटो अवश्य अपलोड करें।
Report- CRS रायबरेली 19 जून 2022 मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार ने 21 जून 2022 को आयोजित होने वाले आठवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के सम्बंध में समीक्षा बैठक में बताया गया कि जनपद रायबरेली में लोगो को योग से जोड़ने एवं भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार कॉमन योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराये जाने का लक्ष्य प्रस्तावित है। 14 से 21 जून 2022 तक अमृत योग सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसकी थीम ‘‘मानवता के लिये योग’’ मा0 प्रधानामंत्री जी द्वारा रखा गया है। योग से योगश्च चित्त वृत्ति निरोध (पतंजलि योग सूत्र) योग आपकी चित्त (मन) की वृत्ति (विषय) को निरोध (रोकता) करता है अर्थात अहित विषयों से मन को रोकता है। योग खराब जीवन शैली से उत्पन्न रोग जैसे-मधुमेह, रक्तगतवात, चिन्ता, थॉयरायड उदर सम्बन्धी विकार, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने आदि में अत्यंत लाभदायक है।
मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि योग सप्ताह के तहत 21 जून तक नियमित रूप से प्रतिदिन योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया जाये। जिसमें मा0 जनप्रतिनिधिगण, सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा आमजन प्रतिभाग करें। उन्होंने कहा कि 21 जून तक समस्त विभागों के अधिकारी कार्यालयों के कर्मचारी सहित प्रत्येक ग्राम पंचायतों, न्याय पंचायतों, स्थानीय निकायों एवं नगर निगम के प्रत्येक वार्डों में नियमित रूप से योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराये जा रहे योगा कार्यक्रम के तहत योग करने वाले प्रत्येक व्यक्ति आयुष कवच पर योग करते हुए अपना फोटो अवश्य अपलोड करें। 21 जून को 8वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्य कार्यक्रम मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, नगर निगम, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायतों में 21 जून तक आयोजित किए जाने वाले योगाभ्यास कार्यक्रम के सकुशल सम्पादन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिये। कार्यक्रम के सकुशल क्रियान्वयन के लिए विभिन्न अधिकारियों के दायित्व भी निर्धारित किए गए है।