
कस्बे के मुख्य चौराहे पर देखने को मिला बाइक सवार शराबियों का हाई वोल्टेज ड्रामा
बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र के कस्बा अंतर्गत लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार की दोपहर तकरीबन 3:00 के आसपास बाइक सवार शराबियों का ड्रामा कस्बे के मुख्य चौराहे पर देखने को मिला। जानकारी के अनुसार आपको बताते चले की अंग्रेजी वर्ष के आखिरी दिन बाइक सवार शराबियों का हाई वोल्टेज ड्रामा तब देखने को मिला जब लखनऊ से अपनी पत्नी का ऑपरेशन कराकर बेटे के संग प्रयागराज जा रहे राजेश शर्मा (एडवोकेट) निवासी प्रयागराज का बाइक सवार युवक मोहनलालगंज से उनका पीछा कर रहे थे। कार सवार राजेश शर्मा ने बताया कि उक्त युवक मोहनलालगंज से कार के आगे पीछे चलकर दुर्घटना को दावत दे रहे थे, मैंने रास्ते में कई बार उक्त युवकों को समझाने एवं निर्देशित करने का प्रयास किया, परंतु वह माने नहीं। तत्पश्चात मैंने उनको ओवरटेक कर बछरावां कस्बे के मुख्य चौराहे पर अपनी गाड़ी खड़ी की और बछरावा ट्रैफिक पुलिस की सक्रियता से उन्हें कस्बे के मुख्य चौराहे पर रोक लिया गया और ट्रैफिक पुलिस के द्वारा उक्त युवको को स्थानीय थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT