ऊंचाहार। कोतवाली क्षेत्र के पूरे सूरसती मजरे शुकुरूल्ला पुर गांव निवासी मूक वधिर युवती खेतों में गोबर फेंकने गई थी। जहां गांव की ही एक महिला ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता के पिता ने कोतवाली में नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
उक्त गांव निवासी झम्मन का आरोप है कि उसकी मूक वधिर बेटी मीनू बुधवार की शाम खेतों में गोबर फेंकने गई थी। तभी रंजिशन गांव की एक महिला ने उसपर डंडे से हमला कर मारपीट कर घायल कर दिया। युवती ने घर पहुंचकर इशारों से सारी बात परिजनों को बताई। परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।