सलोन रायबरेली
संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली।कमरे के अन्दर फांसी से लटकता शव मिलने से हड़कंप मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जानकारी के अनुसार सलोन कोतवाली क्षेत्र के ममुनी गांव निवासी नीतेश ने दो साल पूर्व रिचा से प्रेम विवाह किया था।संदिग्ध परिस्थितियों में बीती रात रिचा ने कमरे के अंदर फांसी का फंदा बनाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।वही सुबह परिजनों को शक होने पर दरवाजा तोड़ कर कमरे के अंदर गए तो देखा शव फांसी के फंदे से लटक रहा था। सूचना पर कोतवाली प्रभारी संजय त्यागी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से उतार कर फॉरेंसिक टीम को बुला कर जांच पड़ताल में जुट गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।परिजनों ने ससुराल जनों पर हत्या कर फांसी पर लटकाने का आरोप लगाते हुए सलोन कोतवाली में तहरीर सौंपा है।फिर हाल सत्यता क्या है यह जांच का विषय है।
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT