
सेना का जवान मातृभूमि के लिए हुआ शहीद।
गदागंज रायबरेली।
गदागंज थाना क्षेत्र के सुदामा पुर गांव के गया प्रसाद तिवारी के भतीजे अंकेश तिवारी पुत्र राम प्रकाश तिवारी मनिहार गर्वी सुदामा पुर मां भारती की सेवा करते हुए गुवाहाटी में शहीद हो गए वह सेना का जवान था शहीद होने की सूचना रविवार को परिजनों को मिली वहीं घर परिवार में तब से मातम छाया हुआ है शहीद अंकेश के चाचा राजन तिवारी ने बताया जैसे ही रविवार के दिन हम लोगों को सूचना मिली मेरा लाल मातृभूमि की सेवा करते हुए गुवाहाटी में शहीद हो गया घर में मातम छाया हुआ है हालांकि शहीद के माता-पिता लखनऊ में निवास करते हैं रहे घर परिवार के अन्य लोग मनिहर गर्वी मजरे सुदामा पुर में रहते है जानकारी दी गई है मंगलवार को शाम को फ्लाईट से शव पैतृक निवास के लिए बीच में रोकते हुए भेजा जाएगा

RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT