
ब्रेकिंग
महराजगंज क्षेत्र के निजी स्कूल में तीसरी कक्षा की छात्रा से हुई हैवानियत के मामले में तीसरे दिन आक्रोशित अधिवक्ताओं सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान आरोपी को फांसी व स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की मांग की। महराजगंज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवी प्रसाद ने कहा कि आरोपी को फांसी दी जाए। इसके अलावा चार महीने पहले भी आरोपी के खिलाफ छात्रा से छेड़छाड़ करने के मामले में स्कूल प्रबंधन ने कोई कार्रवाई नहीं की। ऐसे में दोषी स्कूल प्रबंधक के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाए। प्रदर्शन करते हुए अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी सचिन यादव को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र के सभी निजी स्कूलों के वाहन चालकों का वेरिफिकेशन व स्कूल वाहनों में महिला स्टाफ अनिवार्य किए जाने की भी मांग की।

RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT