दो अलग अलग घटनाओं में कंरट कि चपेट से मौत
ऊँँचाहार रायबरेली
ऊंचाहार। बुधवार की रात दो अलग अलग हुई घटनाओं में कूलर व पंखे में प्रवाहित हो रहे बिजली के करंट की चपेट में आकर पूर्व बीडीसी समेत दो युवकों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
निबावर बाबूगंज निवासी पूर्व बीडीसी नीरज कुमार पंचायतीराज विभाग में ठेकेदारी का कार्य करता था। बुधवार की रात कूलर को हाथ से पकड़ कर घूम रहा था। इसी बीच कूलर में प्रवाहित हो रहे बिजली के करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। जिसके बाद आनन-फानन में स्वजन निजी वाहन से जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं दूसरी घटना सवैया तिराहा के पास की है। प्रयागराज के चंद्रभान चटिया निवासी पंकज कुमार सवैया तिराहा पर किराए का कमरा लेकर पानी पूरी (गोलगप्पे) की ठेली लगाता था। बुधवार की देर रात टेबल फैन को हाथ से उठाकर घुमा रहा था। इसी बीच वह पंखे में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट आ गया। और पंखा ले कर जमीन पर गिर पड़ा। जिसके कारण झुलस कर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कमरे का आधा सटर खुला था, युवक को जमीन पर औंधे मुंह जमीन पर पड़ा देख पड़ोसियों ने इसकी सूचना पचखरा गांव निवासी गृह स्वामी अमरदीप सिंह को दी। जिन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी है। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि बिजली के करंट की चपेट में आकर दो युवकों के मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।