
जलभराव से निजात के लिए सफाई कर्मियों संग सड़क पर उतरी निकाय अध्यक्ष
ऊँचाहार-रायबरेली।
ऊंचाहार नगर में जलनिकासी की व्यवस्था की कमान खुद निकाय अध्यक्ष ने संभाल ली है। मानसून की दस्तक हो चुकी है। दो दिन से लगातार बरसात हो रही है। नगर क्षेत्र में जलभराव न हो, इसके लिए नगर पंचायत अध्यक्ष शाहीन सुल्तान ने खुद मोर्चा संभाल लिया है। उन्होंने सफाई कर्मचारियों के साथ मोहल्लों में जाकर जल निकासी के लिए नालों की सफाई का निरीक्षण किया है।दो दिन से हो रही बरसात के कारण नगर के कई मोहल्लों के नालों में कीचड़ जमा हो गया है। जिससे पानी का निकास अवरुद्ध हुआ है। गुरुवार को नगर पंचायत अध्यक्ष ने सुबह पहले नगर के हर मुहल्ले में जाकर जलनिकासी का खुद निरीक्षण किया। उसके बाद दोपहर में निकाय कार्यालय ने कर्मचारियों के साथ बैठक करके नाली की सफाई के लिए रणनीति बनाई। नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया अमूमन जहाँ जहाँ बारिश से नुकसान का खतरा रहता है उन सारे नालों की सफाई हो चुकी है.. बचे हुए जगहों पर भी जल्द कार्य पूर्ण कराये जायेंगे. इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष पति मो. फारूक, सभासद अखिलेश पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे.
