
- मवेशी और बाइक कि भिडंत आशा बहू गम्भीर रूप से घायल
ऊँँचाहार रायबरेली
ऊंचाहार-कोतवाली क्षेत्र के कानपुर उन्नाव राजमार्ग पर दौलतपुर गाँव के पास मवेशी से बाइक की भिड़ंत हो गई, बाइक पर पीछे बैठी आशा बहू गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया ।
क्षेत्र के पूरे त्रिभुवन मजरे शहजाद पुर गाँव निवासिनी शोभा देवी 35 वर्ष आशा बहू के पद पर कार्यरत हैं।बुधवार की रात वो पति प्रेम सागर के साथ बाइक से सीएचसी से घर जा रही थी तभी दौलतपुर गाँव के पास सड़क पार कर रहे मवेशी से बाइक की भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक पर बैठी आशा बहू गिरकर घायल हो गई, पति द्वारा उन्हें इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि घायल अवस्था में महिला सीएचसी आई थी जिसका इलाज किया गया है।
