रास्ते में रोककर युवक पर चाकू से हमला , गंभीर
रायबरेली । बाजार गए युवक पर घर जाते समय रास्ते में प्राणघातक हमला हुआ है । दो हमलावरों ने रास्ता रोककर उस पर चाकू से कई वार किया है ।गंभीर अवस्था में घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया है ।
यह जघन्यतम घटना रविवार की रात करीब आठ बजे क्षेत्र के बाबूगंज बाजार के पास हुई है । कोतवाली क्षेत्र के गांव पयागपुर नंदौरा निवासी पवनकुमार शर्मा पुत्र मोहन लाल शर्मा किसी काम से रामचंद्रपुर गया था ।जहां से वापस लौटते समय रास्ते के बाबूगंज बाजार के पास दो युवकों ने उसको रोक लिया और उस पर चाकू से हमला बोल दिया । अचानक हुए हमले से अवाक युवक ने भागकर अपनी जान बचाने की कोशिश की ,किंतु तब तक हमलावर उसके गले पर कई वार कर चुके थे । घटना के बाद शोरगुल सुनकर ग्रामीण दौड़े तो हमला वर मौके से भाग गए । ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी और घायल को पहुंचाया है । जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है । कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि घायल ने हमलावरों को पहचान लिया है । मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है । घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है ।