अज्ञात दबंगों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष समेत तीन लोगों पर लाठी डंडे से किया हमला
ऊँँचाहार-कोतवाली क्षेत्र के जमुनापुर चौराहे के पास सूची खरौली मार्ग पर आधा दर्जन से अधिक अज्ञात दबंगों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष समेत तीन लोगों पर लाठी डंडे से हमला कर दिया और मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, आसपास मौजूद लोगों द्वारा घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद अध्यक्ष को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है,पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
शनिवार की रात जमुनापुर चौराहा निवासी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय सिंह राठौर पड़ोस के भगवत कौशल व उनके रिश्तेदार संतोष गुप्ता निवासी पिपरिहा जनपद बाँदा के साथ घर कुछ दूरी पर सड़क किनारे टहल रहे थे, तभी आधा दर्जन अज्ञात दबंगों ने लाठी डंडे से तीनों लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया, चीखने चिल्लाने पर वहां मौजूद लोग जब तक पहुंचते हमलावर भाग निकले,तीनो घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया,जहाँ अध्यक्ष को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पुलिस ने मामले में अजय सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।