पड़ौसी के लिए, पड़ौसी बन रहा है नासूर, आए दिन उत्पीड़न करने का मामला!
CRS फिरोजाबाद-सभी रिश्तो में सबसे बड़ा रिश्ता पड़ोसी का होता हैं और अगर पड़ोसी ही पड़ोसी के लिए नासूर बन जाए आज ऐसा ही एक मामला देखने को मिला!
फ़िरोज़ाबाद जनपद के थाना रामगढ़ क्षेत्र में सरजीवन नगर गली नंबर 4 की निवासी आशा देवी पत्नी धर्मेंद्र पुत्र रामगोपाल सिंह को आखिरकार ऐसी क्या नौबत आ गई जो उन्हे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखित रूप में अपनी समस्या से अवगत कराना पड़ गया!
आशा देवी ने अपने पड़ोस में रह रही प्रभादेवी पत्नी स्वर्गीय उदयवीर सिंह कि हर रोज की बेमतलब की गालियां व अटक लड़ाई से तंग आकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई! धर्मेंद्र का कहना है कि वह रोज-रोज के झगड़ों से परेशान है! प्रभादेवी उन्हें झूठे मुकदमों में फसाने की आए दिन धमकी देती रहती है! काफी समय से चली आ रही इस समस्या के निस्तारण के लिए धर्मेंद्र ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि वह इसकी विवेचना कराएं और इस समस्या का जल्द निस्तारण कराएं!
धर्मेंद्र ने शिकायत में यह भी कहा है कि उसको जान माल और झूठे मुकदमों का भी डर भी हर वक्त सताता रहता है रहता है! लेकिन जब वह थाना रामगढ़ अपनी शिक़ायत दर्ज कराने गए तो उन्हें कहा गया कि आप अपनी शिकायत दबरई में जाकर दर्ज कराए जिससे उन्होने मजबूरन शिकायत को ऑन लाईन कराना पड़ा!