डलमऊ रायबरेली-
आषाढ़ मास की गुरु पूर्णिमा पर मंगलवार को डलमऊ के गंगा तटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई स्नान के दौरान कहीं कोई अप्रिय घटना न होने पाए इसे लेकर पुलिस और प्रशासन भी सजग रहा।कड़ी चौकसी के बीच गंगास्नान हुआ। वहीं घरों में परंपरागत रूप से अषाढ़ी पर्व मनाया गया
आषाढ़ मास की गुरु पूर्णिमा पास पड़ोस एवं दूर-दराज के जिलों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई गंगा में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की गंगातटों पर भारी भीड़ दिखाई पड़ी स्नान के दौरान कहीं कोई अप्रिय घटना न होने पाए इसे लेकर पुलिस और प्रशासन भी सजग रहा वहीं घरों में आषाढ़ी पूर्णिमा पर परंपरागत रूप से आम और दाल भरे पराठे खाकर अषाढ़ी पर्व मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर गंगा स्नान का विशेष महत्व होने से गंगातट डलमऊ में देर रात्रि से ही श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए गंगा तटों पर पहुंचने लगे गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने दान कर गुरु पूजन भी किया गुरु पूर्णिमा पर गंगा तट स्थित सनातन धर्म पीठ बड़ा मठ के स्वामी स्वामी देवेंद्र
आनंद गिरि जी महाराज का आशीर्वाद लेने के लिए शिष्यों का ताता लगा रहा गंगा तट के सड़क घाट वीआईपी घाट शुकुल घाट पथवारी घाट पक्का घाट महावीर घाट नागेश्वर घाट किलाघाट आदि के घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखाई पड़ी जहां पर गंगा मैया की जय हर हर गंगे के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद विधि विधान से गंगा की पूजा अर्चना की घाट किनारे स्थिति शिवालयों मैं जलाभिषेक कर पूजन अर्चन किया लोगों ने गंगा स्नान कर गंगा तटों पर लगे मेले सौंदर्य प्रसाधन सामग्री व घरेलू वस्तुओं की खरीददारी भी की।
गुरु पूर्णिमा पर लगा भयंकर जाम
आषाढ़ मास की गुरु पूर्णिमा पर जनपद के आसपास एवं दूरदराज से आए लोगों को जाम से जाम से जूझना पड़ा रेलवे फाटक बंद होने पर जाम की स्थिति और भयंकर हो जाम लगने से मुराई बाग मुख्य चौराहे से प्रयागराज रोड लालगंज रोड रायबरेली रोड डलमऊ रोड पर काफी लंबी वाहनों की कतारें दिखाई पड़ने लगी इस दौरान जाम छुड़ाने मैं पुलिस वालों के पसीने छूट गए