गुरु पूर्णिमा मेला के शुभ अवसर पर तीन लाख से ज्यादा लोगों ने किया गंगा स्नान
ऊँँचाहार घाट पर गुरु पूर्णिमा मेला के शुभ अवसर पर तीन लाख से ज्यादा लोगों ने गंगा स्नान किया, साथ ही गोलाघाट बादशाहपुर घाट तीर का पुरवा घाट में भी लोगों ने गंगा स्नान कियाऔर पूजा अर्चना कर लोक कल्याण की कामना की। समिति द्वारा गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गंगा पूजन, गंगा महाआरती एवम् दीपदान का आयोजन हुआ हुआ उसके बाद श्रावण मास स्नान मेला एवं कावड़ यात्रा को लेकर समिति द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया, उपस्थित लोगों ने मां गंगा को निर्मल एवं स्वच्छ बनाने की शपथ ली, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और प्रसाद वितरित किया गया मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति के सचिव पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने कहा गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरा गुरुर साक्षात परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः। सिर्फ गुरु ही है जो लोक कल्याणके लिए, लोगों के दुखों का नाश करने और सुख समृद्धि प्रदान करने के लिए सदैव प्रेरित करता रहता है हम सभी को गुरु शरण में ही जाना चाहिए । गोकना घाट मेले में तहसीलदार अजय गुप्ता और कोतवाल शिव शंकर सिंह की पूरी टीम मेला व्यवस्था से लेकर अदनान समापन तक डटी रही। समिति द्वारा लगे माइक से लोगों के सुरक्षा हेतु गहरे जल में स्नान ना करने, अपनी व अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करने, गंगा नदी को निर्मल एवं स्वच्छ बनाने किसी भी प्रकार का कूड़ा कचरा ना डालें, और सभी प्रकार की पूजित मूर्तियों को वो विसर्जन करने की अपील की जाती रही । उक्त अवसर पर क्षेत्रीय लेखपाल हनुमंत प्रसाद, सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा