दो बाइको में आमने सामने से भिड़ंत एक की मौत
बदायूं ज़िले के सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव चमरपुरा मोड पर तेज गति से आ रही दो बाइके में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी की एक बाइक सवार की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि दूसरा बाइक सवार अपनी बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सील कर परीक्षण हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया। बताया जाता है कि सहसवान थाना क्षेत्र के गांव भवानीपुर खल्ली निवासी जहीर पुत्र फुंदन कुरैशी सहसवान से बाइक द्वारा घर जा रहा था जैसे ही उसकी बाइक ग्राम चमनपुरा पांचो पीर मोड़ के निकट पहुँची इसी बीच दोनो बाइको में आमने सामने से भिड़ंत हो गयी हादसे में बाइक सवार जहीर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरा बाइक सवार अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया।
BADAUN
DISTRICT CORRESPONDENT