बदायूं– बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन शिरीष मेहरोत्रा के नेतृत्व में बरेली कमिश्नरी के बार एसोसिएशन अध्यक्ष डीपी सिंह,सचिव राजेश कुमार,व शिवशंकर पाल और सहसबान बार के दोनों अध्यक्ष रवींद्रनारायण सक्सेना,जावेद इकबाल नकवी,सरफराज अली उर्फ नवेद के साथ सहसवान के उप जिलाधिकारी और तहसीलदार के भ्रष्टाचार के खिलाफ कमिश्नर सेल्वा कुमारी से भेंट कर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के साथ में अधिवक्ताओं ने एसडीएम और तहसीलदार के भ्रष्टाचार से संबंधित कई साक्ष्य भी सौंपे। कमिश्नर महोदया ने मामले की गंभीरता पूर्वक जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया सहसवान के अधिवक्ताओं के समर्थन में कमिश्नरी बार एसोसिएशन के अधिवक्ता गण काम बंद हड़ताल पर रहे।कमिश्नर सेल्वा कुमारी को दिए ज्ञापन में बताया गया है कि सहसवान के अधिवक्ता 1 जुलाई से एसडीएम महिपाल सिंह और तहसीलदार शिवकुमार शर्मा के भ्रष्टाचार के खिलाफ काम बंद हड़ताल पर हैं। दोनों न्यायालयों का बहिष्कार 19वें दिन भी जारी है।
BADAUN
DISTRICT CORRESPONDENT