डलमऊ रारबरेली- तहसील क्षेत्र के कुंडवल गांव में अवैध अतिक्रमण को लेकर बृहस्पतिवार को प्रशासन ने जेसीबी चलाकर ग्राम पंचायत की भूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराया। मौके पर मौजूद ऊपजिलाधिकारी ने बताया कि ग्राम प्रधान की ओर से ग्राम पंचायत की भूमि को लेकर अवैध निर्माण की शिकायत की गई थी। भूमि के रिकार्ड को खंगाला गया तो पता चला यह भूमि ग्राम सभा,(बंजर)के नाम से अंकित है। इस पर अवैध अतिक्रमण कर लिया गया है। इसे लेकर बृहस्पतिबार को ऊपजिलाधिकारी बुलडोजर लेकर मौके पर पहुचे और इस जमीन के कब्जा के बावत जानकारी की। गांव के पूर्व प्रधान द्वारा कब्जा किए जाने का मामला सामने आया।ऊपजिलाधिकारी ने पूर्व प्रधान से जानकारी ली तो
उन्होंने इस भूमि के कब्जे को लेकर इनकार कर दिया। पूर्व ग्राम प्रधान ने इस जमीन को लेकर तत्काल इकरारनामा भी दे दिया। इकरारनामा के बाद ऊपजिलाधिकारी ने इस भूमि पर जेसीबी लगवाकर अवैध कब्जे को मुक्त कराया गया। डलमऊ तहसील मे तैनात ऊपजिलाधिकारी आशीष कुमार मिश्र के आदेश पर अवैध कब्जों पर बाबा का बुलडोजर जमकर गरजा और किए गए अवैध कब्जे को थोड़ी ही देर में जमींदोज कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार बता दे कुंडवल ग्राम पंचायत भवन,कुंडवल बाजार, मे पूर्व प्रधान रमाकांत लोधी,एंव निवासी बनपुरवा शीतल द्वारा अवैध ढंग से कई वर्षों से जमीन पर कब्जा किए हुए थे।जिस पर आज ऊपजिलाधिकारी समेत पुलिस प्रशासन ने दोबारा कब्जा करने पर आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी है।ऊपजिलाधिकारी ने कहा सरकारी भूमि एंंव अवैध जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।ऊपजिलाधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जे की भूमि को मुक्त कराया। जेसीबी की मदद से भूमि को कब्जा मुक्त कराने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने भू माफियाओं को चेतावनी भी दे डाली।