विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई से जनपद में शुरू हुआ जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा
उन्नाव विश्व जनसंख्या दिवस (11 जुलाई) से जनपद में शुरू हुआ जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा 31 जुलाई तक चला । इसके तहत 72 महिलाओं और दस पुरुषों ने नसबंदी की सेवा प्राप्त की ।
यह जानकारी परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अरविन्द कुमार ने कहा कि जनपद में 11 से 31 जुलाई तक विभिन्न ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य इकाइयों पर परिवार पूरा कर चुकीं 72 महिलाओं ने परिवार नियोजन का स्थाई साधन अपनाते हुए नसबंदी का विकल्प चुना है जबकि पुरुष नसबंदी दस हुईं ।
इसके साथ ही 1670 महिलाओं ने आईयूसीडी , 594 ने त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा अपनाया | साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया के 6505, पैकेट, माला-एन के 3981पैकेट्स और 5 1158 कंडोम का वितरण किया गया है।
शहरी परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. हरिनंदन प्रसाद ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या किसी भी देश व समाज के लिए चिंता का विषय है | पहले नगरीय क्षेत्र में परिवार नियोजन पर इतनी भागीदारी नहीं रहती थी | इस बार एक योजना के तहत पॉपुलेशन सर्विसेस इंटेरनेशनल (पीएसआई) इंडिया के सहयोग से नगरीय क्षेत्र में परिवार नियोजन की सुविधाएं सुदृढ हुई हैं, जिसके फलस्वरूप शहरी क्षेत्र से आठ पुरुष नसबंदी कराई गई।
शहरी समन्वयक डॉ. रानू कटियार ने बताया कि उन्नाव जिले में संचालित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की आशा कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर अपना सहयोग दिया। इसी क्रम में सिर्फ महिलाओं ही नहीं पुरुषों की भी नसबंदी पर जोर दिया गया ताकि परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाई जा सके। इसके परिणाम स्वरूप उन्नाव जिले में 10 पुरुष नसबंदी करवाई गई जिसमें दो ग्रामीण क्षेत्र से और आठ शहरी क्षेत्र से पुरुष नसबंदी हुई | नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरानी बाजार में ममता पटेल, अफसाना बेगम व मिथिलेश तिवारी आशा कार्यकर्ताओं ने पांच पुरुष नसबंदी करवाई। काशीराम कॉलोनी मैं एक पुरुष नसबंदी आशा मनोज कुमारी ने चंपा पुरवा में दो पुरुष नसबंदी अर्चना सैनी आशा के द्वारा करवाई गई।