ऊँचाहार विधानसभा में कांग्रेस द्वारा महगांई एवं बेरोजगारी के खिलाफ आज़ादी गौरव पद यात्रा का किया गया आयोजन:-
आज कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित महंगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ महंगाई हटाओ-आजादी गौरव पद यात्रा का आयोजन ऊँचाहार विधानसभा में किया गया।पदयात्रा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी माता बदल
कुर्मी जी की की समाधि पर पुष्पांजलि से शुरू होकर केवलपुर,इटौरा बुजुर्ग,चंडरई चौराहा,वंशपुर,निमावर से होते हुए छिपिया में यात्रा समाप्त हुई,उपरोक्त गांवो में पहुंचकर शहीद हुए सेनानियों को नमन व पुष्प अर्पित किया गया।इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने कहा कि इतनी अधिक महंगाई होने के कारण
पूरा देश परेशान है।श्री सिंह ने कहा कि देश की जनता महगांई से त्रस्त है।सरकार बेतहाशा टैक्स लगाकर जनता के धन को लूट रही है।आज देश मे महगांई व बेरोजगारी चरम सीमा पर है।श्री सिंह ने कहा कि देश का विकास सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है।यात्रा में शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से विधानसभा प्रभारी महेश चंद्र शर्मा,वरिष्ठ नेता डी0एन0पाठक,वरिष्ठ नेता शिव कुमार
पांडेय,शम्भूशरण पाल,रतीपाल सरोज,आजम खान,शैलेन्द्र सिंह,रामदत्त पांडेय,बाबा भीखम सिंह,कृष्ण बहादुर सिंह,अनुज सिंह,उदय सिंह,डॉ0राकेश यादव,पप्पू मिश्रा,गोलू अग्रहरि,सुनील पाण्डेय,पप्पू मंसूरी,वेद प्रकाश त्रिवेदी,तारा देवी,तारावती,शारदा द्विवेदी,धर्मेन्द्र पटेल,शैल विहारी मिश्रा,प्रमोद मौर्य,आनिकेश पटेल आदि सैकड़ों लोग शामिल रहे।