स्वतंत्रता दिवस पर याद किए गए अमर शहीद पं. बाबूराम शर्मा!
CRS शाहजहाँपुर-स्वतन्त्रता दिवस की 76 वीं वर्षगांठ पर अमर शहीद पण्डित बाबूराम मिश्र( शर्मा जी) के स्मारक ग्राम अख्तयार पुर बघौरा, विकास खण्ड ददरौल, जनपद शाहजहाँपुर पर खण्ड विकास अधिकारी,ददरौल श्री प्रह्लाद सिंह द्वारा शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी प्रह्लाद सिंह, अरविंद कुमार शर्मा ado(p), अनिल सिंह, संजीव भारद्वाज,, ऐनुद्दीन ग्राम विकास अधिकारी गण, कवि कमल “मानव”, मुनीश शुक्ल, रामदेव शुक्ल प्रधान जी ने बैठक को सम्बोधित किया ।रमाशंकर मिश्र, अक्षत मिश्र,स्तम्भकार पुष्पेंद्र दीक्षित, लल्ला सिंह , गोपाल , अनिल मिश्र, पंकज सिंह ,राजेन्द्र बाथम तथा ग्राम के सम्भ्रांत जन उपस्थित रहे ।