आजा़दी के अमृत महोत्सव सप्ताह के समापन पर मदरसो के बच्चो ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम!
CRS शाहजहाँपुर-आजादी के अमृत महोत्सव पर चल रहा स्वतंत्र सप्ताह के समापन पर मदरसो के बच्चों ने गांधी भवन प्रेक्षा ग्रह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी! कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामसेवक द्विवेदी ने शमा रोशन कर किया! मदरसा जियाउल कुरान के छात्रों ने तिलावते कुरान-ए-पाक और मदरसा गौसुल वारा के छात्र से नाते पाक पेश की!
मदरसा रहमानिया मदरसा जैनुल इलम के बच्चों ने देश भक्ति का गीत प्रस्तुत किया! मदरसा फैज-ए-आम, मदरसा अततारिया, मदरसा नूर उल हुदा बिजलीपुरा, मदरसा शाल मी फातिमा, मदरसा सिराज जिया के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया और खूब तालियां बटोरी!
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी रामसेवक द्विवेदी ने कहा कि मदरसों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर साबित कर दिया है कि उनके अंदर प्रतिभाओं की कमी नहीं है! उन्होने कहा कि उनको अगर मंच मिले तो वह आसमान को सोने का भी काम करेंगे! नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने मदरसों के बच्चों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि हमको खुशी है कि मदरसों के बच्चों द्वारा और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए और मुख्यधारा से जुड़े हैं! श्रम उपायुक्त नासिर खान कहां आज इन बच्चों को देखकर अपना बचपन याद आ गया, मदरसों द्वारा ऐसा कार्यक्रम किया जाना एक मिसाल है इसलिए मदरसों के बच्चों ने इस अमृत महोत्सव में बढ़कर हिस्सा लेकर अपने जज्बातों का प्रमाण दिया है!
देर तक चलते रहे इस कार्यक्रम में मदरसा मिनी आईटीआई नुरुल हुदा, एवं मिनी आईटीआई एहसान उल बरकात अकबरी, मदरसा बरकात उल उलूम तारीन टिकली, मदरसा नादिर उल उलूम मीरानपुर कटरा ने भी अपनी प्रस्तुति दी! अंत में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद खालिद ने सभी का आभार व्यक्त किया और प्रतिभागी बच्चों को मेडल तथा शील्ड देकर पुरस्कृत किया कार्यक्रम का संचालन समिति के अध्यक्ष इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां ने किया! इस मौके पर मौलाना जावेद अख्तर कासमी, मौलाना इमरान कासमी, हाफिज इमरान रजा मिर्जा अजीम बेग़, बिलाल खान, दिलशा सबीहा, सुलताना मोबीन, मोहिन इजहार हसन, रणधीर सिंह ज्ञानेंद्र मोहन ज्ञान, काजल यादव, मोहम्मद अनीस, सरताज अत्तारी, मोनिस खान ,सरताज अहमद, आमिर खान, याद अली आदि मौजूद रहे!