CRS/बदायूँ।
पत्रकारो का सम्मान संगठन का कार्य सर्वोपरि – वेदभानु आर्य
पत्रकारो के हित के लिए आईरा चौवीस घंटे तैयार – ठा वेदपाल सिंह
आईरा देश के 24 राज्यो मे पत्रकारो के सम्मान तथा मांगो को लेकर कार्य कर रही है अवरार अहमद
बदायूं – आंल इंडिया रिपोटर्स एसोसिएशन( आईरा ) वदायूं 2022 की नयी कार्यकारणी का गठन राष्टीय अध्यक्ष फरीद कादरी जी की सहमति से तथा प्रदेश महासचिव की उपस्थित मे बदायू क्लव बदायूं मे की गयी , जिसमे सम्पादक बेदभानु आर्य को आईरा संरक्षक तथा ठा वेदपाल सिंह को तीसरी वार जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया , साथ मे जिले तथा अन्य तहसील पदो पर 100 से अधिक आईरा पदाधिकारियो को नियुक्त किया गया , मनोनीत पदाधिकारियो को संरक्षक वेदभानु आर्य , हिलाल बदायूनी , प्रभारी पशिचमी उत्तर प्रदेश हामिद राजपूत प्रदेश महासचिव अवरार अहमद जिलाध्यक्ष ठा वेदपाल सिह ने मनोनीत आईरा पदाधिकारियो को माला पहनाकर तथा आईरा कार्ड पहना कर सम्मानित किया , एवम मनोनीत पदाधिकारियो को संगठन के प्रति मेहनत लग्न निष्ठा ईमानदारी से कार्यकरने की शपथ दिलायी ।
तथा आज की पत्रकारिता पर चर्चा करते हुए संरक्षक वेदभानु आर्य ने कहा कि अव पत्रकारिता करना आसान नही है हर भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी नेता पत्रकारो को टारगेट कर उत्पीडन करता है , अपमानित करता ह़ै झूठे मुकदमे मे फसाने की कोशिश करता हैं इसलिए आपके सम्मान की लडाई लडने के लिए आईरा तैयार है इसलिए आप संगठित रहिए तथा आईरा की नयी कार्यकारणी को शुभकामनाए दी
प्रदेश महासचिव जनाव अवरार अहमद ने कहा कि आईरा देश के 24 राज्यो में पत्रकारो के हित सम्मान लिए लगातार धरातल पर कार्य कर रही है आप संगठन के साथ लग्न मेहनत ईमानदारी के साथ कार्य करे , संगठन आपके दुःख दर्द मे हमेशा साथ खड़ा रहेगा , तथा वदायूं 2022 की नयी कार्यकारणी के भविष्य की उज्जबल शुभकामनाए दी ,
मनोनीत जिलाध्यक्ष ठा बेदपाल सिंह ने कहा कि मुझ पर जो राष्टीय अध्यक्ष तथा प्रदेश महासचिव तथा संरक्षक महोदय ने जो तीसरी वार विश्बास किया है आपके विश्बास तथा सम्मान मे कोई कमी नही आने दूगा ,आप संगठन के साथ ईमानदारी ,लग्न विश्वास के साथ कार्य ,करे आईरा बदायूं मुख्यालय पर तीन तथा तहसीलो पर प्रत्येक महीने कार्यक्रम कर , पत्रकारो के सम्मान , पत्रकारो की पांच सूत्रिय मांगो को लेकर विचार गोष्टी धरना प्रदर्शन कर अधिकारियो को ज्ञापऩ सौपने का कार्यक्रम करेगी , जिससे आपकी आवाज सरकार तक पहुचे। तथा संगठन मे अनुशासन सर्वोपरि है अनुशासन हीनता करने वालो को संगठन से बिदा कर दिया जायेगा , तथा कार्ड आमान्य हो जायेगा ।
मण्डल सचिव हिलाल वदायूंनी ने आईरा संगठन की उपलब्धियो तथा आगे की रणनीति के वारे मे विस्तार से वताया तथा नयी कार्यकारणी को अपने काब्य पाठ के माध्यम से शुभकामनाए दी , प्रदेश प्रभारी पशिचमी उ प्र हामिद राजपूत ने कहा कि संगठन हो परिवार हो कारोबार हो सव आपकी प्रतिभा पर निर्भर करता ह्रै कि आप लग्न मेहनत ईमानदारी से कितनी ऊचाई तक ले जाते है , संगठन का मतलव संगठित होकर कार्य करना ।
पत्रकार सम्मान समारोह तथा नयी कार्यकारणी कार्ड वितरण के मौके पर संरक्षक बेदभानु आर्य राजीव पाल प्रदेश महासचिब अवरार अहमद प्रभारी हामिद राजपूत जिलाध्यक्ष ठा वेदपाल सिंह प्रशांत गुप्ता जिलाप्रभारी जीशान अंसारी. मण्डल सचिव हिलाल बदायूंनी सौरभ पाल , संगठन मंत्री असद अहमद महिला. पूर्व जिलाध्यक्ष संतप्रसाद शर्मा विसौली तहसील अध्यक्ष राजकुमार मौर्या सहसवान तह० अध्यक्ष आसिम अली एडवोकेट, विल्सी तह अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह दातागंज तह अध्यक्ष रिकू शर्मा बदायू तह अध्यक्ष धर्मवीर सिंह बरिष्ट उपाध्यक्ष जिला सचिव अरिबन्द गुप्ता आदित्य भदौरिया कोषाध्यक्ष केपी यादव माजिद अली धीरेश सिहं ग़ौरव सिंह जीशान अंसारी दीपू सक्सैना राहूल शाक्य शकील बख्शी अखिलेश सोलंकी बलभ्रद सिहं योगेश सिहं अकरम अली यशतोमर राजेन्द्र सुभाष सिंह कुलदीप सिंह नरेन्द्र सिंह अतुल पवन चौहान आदि मैजूद रहे I