रिपोर्ट- आसिम अली
CRS/बदायूँ- भीषण आग से करीब 25 घर तबहा लाखो का नुकसान
ऐंकर- ज़िले के सहसवान तहसील क्षेत्र के गांव रामजीत की मढैया में अचानक आग लग जाने से आवासीय व गैर आवासीय करीब 25 घर जलकर राख हो गए तहसीलदार ने राजस्व टीम और कोतवाल ने पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचकर क्षति का आंकलन किया सूचना पर पहुची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया इस अग्निकांड में एक पशु की जलकर मौत हो गई
बीओमंगलवार की दोपहर करीब 1:00 बजे तहसील क्षेत्र के गांव रामजीत की मढैया में कृपाल और सिया राम की भुर्जी में अचानक आग लग गई ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।आग ने आसपास के आवासीय गैर आवासीय सहित 2 दर्जन से अधिक मकानों को अपनी चपेट में ले लिया सूचना पर पहँचे तहसीलदार शिवकुमार शर्मा हल्का लेखपाल पुष्पेंद्र और कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाता रहा लेकिन आग तबाही मचाती रही सूचना पर पहुँची फायर बिग्रेड ने बमुश्किल आग पर काबू पाया तब तक करीब 25 आवासीय गैर आवासीय मकान जलकर राख हो गयी भीषण अग्निकांड में घरो में रखा अनाज कपड़ा नकदी जेवर बर्तन सब कुछ जलकर राख हो गया इस आग में गिरीश का बछड़े की जलकर मौत हो गई तहसील प्रशासन अग्नि पीड़ितों का नुकसान का आकलन किया तहसीलदार ने अग्नि पीड़ितों को तत्काल राहत सामग्री दिए जाने के निर्देश दिए हैं।
रिपोर्ट- आसिम अली