CRS(Kanpur)| कानपुर का हैलट हॉस्पिटल जूनियर डॉक्टरों की गुंडागर्दी के लिए जाना जाता है| आए दिन कोई न कोई मारपीट का मामला सामने आता रहता है| इलाज के नाम पर जूनियर डॉक्टरों का मरीज़ों मारपीट का मामला सामने आता है| शुक्रवार की रात भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया| आपको बता दें की हैलट हॉस्पिटल में शालिनी नामक मरीज़ के परिजनों ने खुद को जूनियर डॉक्टरों के द्वारा बंधक बनाकर पीटने का आरोप लगाया है जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है| वायरल वीडियो में महिलाएं रो-रो कर के मारपीट के आरोप लगा रही हैं| जबकि हैरानी पुलिस जूनियर डॉक्टरों पर मारपीट आरोप पर यह सफाई दे रही है कि लड़ाई दोनों पक्षों में हुई थी|
आपको बताते चलें की हैलट हॉस्पिटल में शालिनी नाम की मरीज़ इलाज कराने की लिए आई थी| आरोप है की शालिनी के परिजनों ने खुद को जूनियर डॉक्टरों के द्वारा बंधक बनाकर पीटने का आरोप लगाया, जिसका वीडियो जमकर वायरल हुआ है| वीडियो में महिलाएं रो-रो कर मारपीट के आरोप लगा रही हैं की जूनियर डॉक्टरों ने उनको बंधक बनाकर मारपीट की है| मारपीट की शिकायत पुलिस को की गयी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हैरानी की तो बात यह है की महिलाएं रो-रोकर चिल्लाती रहीं की उन्हें बंधक बनाक उनके साथ मारपीट की गयी है लेकिन पुलिस जूनियर डॉक्टरों के कारनामे पर सफाई दे रही है कि लड़ाई दोनों पक्षों में हुई थी| जबकि जूनियर डॉक्टरों ने कथित तौर पर घायल मरीज़ शालिनी के बेटे और महिला को जमकर पीटा| मरीज़ के बेटे का कहना है कि ‘मैंने सिर्फ डॉक्टरों से अपनी मां को टांके लगाने वाली मशीन से टांके लगाने को कहा था लेकिन इस पर हमें इतना मारा गया कि हम बता नहीं सकते|’
सीएम योगी ने क्या कहा था-
कानपुर हैलट हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टरों की गुंडागर्दी, मारपीट, दबंगई का मामला कोई नया नही है| इसके पहले भी कई बार डॉक्टरों पर दबंगई के आरोप लग चुके हैं| मेडिकल कॉलेज के एक समारोह में शामिल होने आए यूपी ले मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंच से कहा था कि यहां के जूनियर डॉक्टरों द्वारा मारपीट की घटनाएं दिल को दुखित करती हैं| उनको ऐसा नहीं करना चाहिए|