
CRS/कानपुर: मौज काटते हुए नज़र आया जिला बदर अपराधी विकास तिवारी, पार्टी में और भी नामचीन अपराधी शामिल थे, पुलिस को दिखा ही नहीं* विकास तिवारी का डीजे में डिस्को करते हुए एक वीडियो आया है सामने, डिस्को में रेप का आरोपी विवेक निगम और हत्या में सजायाफ्ता राज बल्लभ पांडेय भी पार्टी में शामिल थे। राज वल्लभ की वैवाहिक वर्षगांठ में शामिल हुआ था विकास तिवारी। वीडियो एक गेस्ट हाउस में चल रहे पार्टी का है, जिसमें अपराधियों का जमावड़ा लग रहा था और पुलिस की कोई खबर ही नहीं थी।
