CRS Agency(UP)| उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने राज्य के निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था की में सुधार के कारण राज्य निवेशकों का पसंदीदा स्थान बन गया है| मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कभी उत्तर प्रदेश दंगों के लिए जाना जाता था| उन्होंने कहा, ‘‘रोज़ दंगे होते थे, जिससे विकास बाधित होता था और प्रदेश में कोई आना नहीं चाहता था, लेकिन पिछले पांच साल में प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ है. राज्य में भारी निवेश हो रहा है और रोज़गार के अवसर पैदा हो रहे हैं|’’
सीएम योगी ने शनिवार को बिजनौर ज़िले में 267 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया और शिलान्यास कार्यक्रम के बाद अपनी सरकार की कानून व्यवस्था पर सराहना की| मुख्यमंत्री योगी ने हाल में जारी राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश देश का एक ऐसा राज्य बन गया है जहां साढ़े पांच वर्षों में कोई दंगा नहीं हुआ| उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश विकास के बारे में सोच रहा है और प्रदेश में राजमार्ग, एक्सप्रेस वे और हवाई अड्डे बन रहे हैं| उत्तर प्रदेश ‘एक जिला, एक मेडिकल कॉलेज’ का लक्ष्य हासिल करने की दिशा में कार्य कर रहा है| मुख्यमंत्री ने आगे कहा ‘हम हर नागरिक को सुरक्षा देंगे, लेकिन अगर किसी ने सुरक्षा में सेंध लगाने का कार्य किया, तो सरकार अपराध और अपराधियों को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति के तहत कार्य करेगी|’
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में व्यापारियों और उद्यमियों की सुरक्षा में सेंध नहीं लगने दी जाएगी| उनके अनुसार, ‘डबल इंजन’ सरकार की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के समाज के प्रत्येक तबके को देने की दिशा में जो प्रयास प्रारंभ हुए हैं, वे आज सार्थक परिणाम दे रहे हैं| साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में कानून का शासन बहाल होने के कारण पिछले साढ़े पांच साल में उत्तर प्रदेश ने काफी प्रगति की है|सीएम योगी ने कहा सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य एवं कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कर रही है| उन्होंने कहा कि वह बिजनौर के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विकास का खाका तैयार करेंगे|
आपको बताते चलें कि मुख्यमंत्री ने शनिवार को मुरादाबाद मंडल (संभाग) का भी दौरा किया साथ ही वहां चल रहे विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की| उन्होंने मुरादाबाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए संभाग के सभी पांच जिलों में सरकार की योजनाओं और परियोजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन पर संतोष व्यक्त किया|