CRS Agency(UP)| उत्तरप्रदेश में मदरसों के सर्वे के सरकार के फैसले के बाद से राजनीती तेज़ हो गयी है| हर पार्टी नंबर कामने में लगी है और साथ ही हमलावर रुख अपना रही है| बीजेपी सरकार के मदरसों के सर्वे के फैसले के बाद से काफ़ी राजनीतिक विरोध देखने को मिल रहा है| हर पार्टी सरकार किस फैलसे पर तीखे सवाल पुच रही है| कांग्रेस, समाजवादी पार्टी के विरोध के बाद अब बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी सरकार के इस फैसले को लेकर हमला बोला है|
शुक्रवार को बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से लगातार दो ट्वीट किये| जिसमें पहले ट्वीट में उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए लिखा “मुस्लिम समाज के शोषित, उपेक्षित व दंगा-पीड़ित होने आदि की शिकायत कांग्रेस के ज़माने में आम रही है, फिर भी बीजेपी द्वारा ’तुष्टीकरण’ के नाम पर संकीर्ण राजनीति करके सत्ता में आ जाने के बाद अब इनके दमन व अतंकित करने (Muslim teasing) का खेल अनवरत जारी है, जो अति-दुःखद व निन्दनीय|”
इसके बाद फिर बीएसपी सुप्रीमो ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा की “अब यूपी में मदरसों पर भाजपा सरकार की टेढ़ी नज़र है| मदरसा सर्वे के नाम पर कौम के चन्दे पर चलने वाले निजी मदरसों में भी हस्तक्षेप का प्रयास अनुचित जबकि सरकारी अनुदान से चलने वाले मदरसों व सरकारी स्कूलों की बदतर हालत को सुधारने पर सरकार को ध्यान केन्द्रित करना चाहिए|”