CRS Agency। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 21 सितंबर 2022 को 58 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके अचानक निधन से हर तरफ शोक की लहर है। पिछले कई दिनों से वह दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे। सभी को उनके ठीक होने की उम्मीद थी लेकिन 21 सितंबर की सुबह उनके निधन की खबर सामने आयी। पिछले महीने राजू श्रीवास्तव की अचानक तबियत खराब हुई थी। इसके बाद से ही वह हॉस्पिटल में एडमिट थे।
राजू श्रीवास्तव होटल के जिम में वर्कआउट कर रहे थे। तभी ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करते हुए उन्हें सीने में दर्द हुआ और वह नीचे गिर गए। इसके बाद राजू श्रीवास्तव को उनके जिम ट्रेनर फौरन अस्पताल लेकर गए। डॉक्टर्स के मुताबिक, एक्सरसाइज करते समय राजू श्रीवास्तव को कार्डियक अरेस्ट आया था।
उनके जीवन पर थोड़ी नज़र डालें-
श्रीवास्तव 1993 से हास्य की दुनिया में काम कर रहे थे। उन्होंने कल्यानजी आनंदजी, बप्पी लाहिड़ी एवं नितिन मुकेश जैसे कलाकारों के साथ भारत व विदेश में काम किया है। वह अपनी कुशल मिमिक्री के लिए जाने जाते हैं। उनको असली सफलता ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से मिली। इस शो में अपने कमाल के प्रदर्शन की बदौलत वह घर-घर में सबकी जुबान पर आ गए। उन्होंने बिग बॉस 3, में हिस्सा लिया और 2 महीने तक घर में सबको गुदगुदाने के बाद ४ दिसम्बर 2009 को वोट आउट कर दिए गए।
2010 में राजू श्रीवास्तव ने अपने शो के दौरान अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और पाकिस्तान पर मजाक भी किया था जिसके बाद उन्हें पाकिस्तान से धमकी भरे फोन आए और चेतावनी दी कि वे इन पर मज़ाक न करें।
श्रीवास्तव ने बिग बॉस 3 में भी भाग लिया। बाद में उन्होंने कॉमेडी शो, कॉमेडी का महा मुकाबला में भाग लिया. 2013 में राजू ने अपनी पत्नी के साथ नच बलिए सीजन 6 में भाग लिया। समाजवादी पार्टी ने 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए राजू श्रीवास्तव को कानपुर से मैदान में उतारा. लेकिन 11 मार्च 2014 को श्रीवास्तव ने यह कहते हुए टिकट वापस कर दिया कि उन्हें पार्टी की स्थानीय इकाइयों से पर्याप्त समर्थन नहीं मिल रहा है. उसके बाद, वह 19 मार्च 2014 को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बनने के लिए नामित किया था।