नवरात्रि के पावन पर्व पर जितेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में लालगंज से गंगा तट तक भव्य कलश यात्रा
रिपोर्ट जितेन्द्र सविता/राजकुमार यादव
लालगंज रायबरेली।
नवरात्रि के पावन पर्व पर लालगंज तहसील के ग्राम सभा कुम्हडौरा के काली माता मंदिर से ग्राम प्रधान युवा समाजसेवी जितेंद्र बहादुर सिंह उर्फ बच्चा सिंह के नेतृत्व में मां के दरबार से कलश यात्रा का प्रारंभ कर पांच बिल्डिंग, गुरबक्श गंज, चौराहा,तिकोना पार्क, गांधी
चौराहा से होते हुए गेगासो घाट के पावन गंगा जल के लिए प्रस्थान हुई तत्पश्चात माता रानी के जयघोष के साथ भक्त गण भक्ति में लीन गुलाल एवं नृत्य करते हुए शोभा यात्रा को सुसज्जित ढंग से मां गंगा के पावन तट गेगासो घाट में गंगाजल को कलश में स्थापित करने के लिए प्रस्थान हुए। कलश यात्रा के दौरान लालगंज प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा जिससे कलश शोभा यात्रा में कोई विघ्न ना पड़े।