पूर्व प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तरीय TLM निर्माण कार्यशाला जिसमे ब्लॉक स्तरीय मास्टर र्ट्रेनर्स के प्रशिक्षण का आयोजन डायट रायबरेली में दिनाँक 12-09-22 से 24-09-22 तक तीन तीन दिन 3 फेरो में जनपद की कुल 156 न्याय पंचायतों से एक नोडल शिक्षक संकुल को ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के रूप में प्रशिक्षण दिया गया।
निपुण भारत मिशन के अंतर्गत पूर्व प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए TLM कार्यशाला का आज दिनांक -24-09-2022 को समापन हुआ।
प्रशिक्षण के सन्दर्भदाता के रूप में सुनील कुमार यादव SRG रायबरेली एवं धर्मेंद्र कुमार सिंह शिक्षक संकुल राही ने पूर्व प्राथमिक शिक्षा में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को सुगम करने के लिए विभिन्न प्रकार के TLM जैसे संख्या पूर्व अवधारणा व समृद्ध भाषा विकास कैसे किया जाए, पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए विभिन्न प्रकार के रोचक TLM का निर्माण कराया ।
डायट प्राचार्या श्रीमती शेषबाला वर्मा, BSA शिवेंद्र प्रताप सिंह, DC प्रशिक्षण नगेन्द्र सिंह, के नेतृत्व में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमे श्री जग प्रताप सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता डायट, राजेंद्र प्रसाद सरोज वरिष्ठ प्रवक्ता डायट मोहम्मद जुबैर प्रवक्ता डायट, अभिवेक प्रवक्ता डायट ने समय समय पर प्रशिक्षण की गुणवत्ता का आकलन करते हुए कुशल मार्गदर्शन प्रदान किया।
प्रशिक्षण में उपस्थित नोडल शिक्षक संकुल नीलिमा श्रीवास्तव, रवि कुमार, गरिमा पाण्डेय, आले मुस्तफ़ा, उमेश गुप्ता, सपना द्विवेदी,डॉ कमलेश, अंजनी मौर्या, विवेक द्विवेदी, श्रीकांत , कृष्ण चन्द्र सोनकर, शिवप्रसाद, सूरज कुमार आदि ने सक्रिय सहभागिता निभाई।