रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
रायबरेली-गदागंज रायबरेली जिले के विकासखंड दीन शाह गौरा के अंतर्गत ग्राम सभा धमधामा में स्थित तालाब नंबर अट्ठारह पर बहुत से भू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था जिसको प्रमुखता से क्राइम रिपोर्ट सर्च के टीम द्वारा दिखाया गया था जिससे गर्मी में पशु पक्षियों आदि जीव-जंतुओं को धीरे धीरे पानी की आस खत्म होते नजर आई और भू माफियाओं के द्वारा तेजी से अतिक्रमण किया जा रहा था इसी को देखते हुए मेराज अहमद के द्वारा तालाब पर अतिक्रमण को लेकर उपजिलाधिकारी डलमऊ व आईजीआरएस पर तालाब नंबर अट्ठारह को लेकर शिकायत किया गया था जिस पर क्षेत्रीय लेखपाल आमीन के द्वारा 15 लोगों को 2 दिन के लिए नोटिस दी गई है कि आप लोग अपना अतिक्रमण स्वयं अपने आप से हटा ले अन्यथा 2 दिन बाद तालाब पर कबजा किए गए सभी अतिक्रमणकारियों पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए शासन प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटवाया जाएगा अतिक्रमण ना हटाने की दशा में उसकी जिम्मेदारी स्वयं अतिक्रमणकारियों का ही होगा और तालाब की जमीन को सुरक्षित रखा जाएगा l
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT