बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की सुबह हसनगंज गांव में उस समय रिश्तों का खून हो गया जब सगे छोटे भाई ने बड़े भाई पर मामूली विवाद में बांट से हमला कर उसे मौत के घाट उतार कर मौके से फरार हो गया।परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो गांव में हड़कम्प मच गया और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।वही सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुच गई और आरोपी की तलाश शुरू कर दी और उसे महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के टूक गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया।फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।जानकारी के अनुसार जिले के बछरांवा थाना क्षेत्र के हसनगंज गांव निवासी गोपी व महाराजदीन दोनों सगे भाई है।गोपी एक किराना की दुकान खोलकर उसी से अपने परिवार का भरण पोषण करता था वही महाराजदीन दिन भर इधर उधर घूमता था।कुछ साल पहले उसे एक हत्या के मामले में उम्रकैद सजा भी हुई थी।कुछ साल पहले ही वो जेल से बाहर आया था।आज सुबह वो अचानक से अपने भाई गोपी की दुकान पर पहुचा और उससे बीड़ी मांगी इसके बाद दोनों में कुछ विवाद हो गया जिसपर महाराजदीन ने वही पर रखे एक बांट से गोपी पर हमला कर दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया।उसके बाद वंहा से फरार हो गया।आस पास के लोग जब दुकान पर पहुचे तो गोपी खून से लथपथ पड़ा था।इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो वो मौके पर पहुचे और वँहा लोगो को मजमा लग गया।किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी।मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कार्यवाही शुरू कर आरोपी की तलाश शुरू की और उसे महराजगंज कोतवाली के टूक गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया।
बछरांवा थाना अध्यक्ष जगदीश यादव ने दूरभाष पर बताया कि हत्या की सूचना मिली थी।आरोपी को टूक गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।शव को कब्जे में ले लिया गया है।तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
Reporter
Tahsil maharajganj, Raebareli
Contact- 8188895005