बछरावां रायबरेली। विकासखंड की शेखपुर समोधा ग्राम सभा के मजरे खालेगांव में खालेगांव महोत्सव के अंतर्गत बीते 70 वर्षों से श्री राम लीला समिति खालेगांव द्वारा आयोजित हो रहे रामलीला के भव्य मंचन के प्रथम दिन कार्यक्रम का शुभारंभ करने पहुंचे क्षेत्र के पूर्व विधायक रामलाल अकेला कलाकारों की प्रस्तुति देखकर भाव विभोर हो गए।उन्होंने कहा कि मुझे जब ज्ञात हुआ की खालेगांव रामलीला समिति के द्वारा प्रस्तुत इस कार्यक्रम में गांव के ही बुजुर्ग एवं युवा कलाकारों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम का मंचन किया जा रहा है। तो मैंने अपने साथियों से कहा कि मैं अवश्य चलूंगा।इस कार्यक्रम में राम का किरदार अर्चित मिश्रा, लक्ष्मण का किरदार शौर्य मिश्रा, विश्वामित्र का किरदार रोहित मिश्रा, दशरथ का किरदार रितेश मिश्रा, वशिष्ठ का किरदार आयुष मिश्रा, ताड़का का किरदार अभिरूप कुमार, मारीच का किरदार मनोज सिंह, सुबाहु का किरदार सौरभ मिश्रा, अग्नि का किरदार सोनू द्विवेदी व दीपक, प्रीतू, गोलू, नेवल बाबूजी, सुयश, मनी, छोटू ने राक्षस वही गंगापुत्र का किरदार सचिन,नंदी, गौरव ने बखूबी निभाया। इस मौके पर क्षेत्र के तमाम गणमान्य जन, क्षेत्रवासी जन, ग्रामवासी जन एवं समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।
Reporter
Tahsil maharajganj, Raebareli
Contact- 8188895005