परिवार के ही सदस्यों ने प्रेम प्रसंग में लड़के पक्ष परिजनों को कोतवाली में पिटवाया
पुलिस की पिटाई से आहत पीड़ित परिवार पहुंचे एसपी के दफ्तर
रायबरेली-एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार फरियादियों से समान व्यवहार करने की बात कहती है। लेकिन यह सब कहने और सुनने में अच्छा लगता है धरातल पर हमेशा इसके विपरीत ही होता है। जो एक बानगी मात्र है। पुलिसिया कार्यशैली पर हमेशा सवाल खड़े होते रहते हैं कभी घटनाओं में अक्षमता को लेकर तो कभी पीड़ितों के उत्पीड़न को लेकर मामले सामने आते रहते हैं ।ऐसा ही एक मामला बीते 4 दिनों से शहर कोतवाली क्षेत्र के चक भीखमपुर से आया है। जहां एक हंसते खेलते परिवार में छोटा घोसियाना के अनीश नामक सक्स ने अपनी हवस को बरकरार रखने के लिए हंसते खेलते परिवार के सदस्यों में जहर घोल दिया जिसकी वजह से पूरा परिवार अब एक दूसरे से बदला लेने के प्यासे हो गए दरअसल परिवार के ही एक लड़के से उसी के परिवार की रहने वाली युवती से चोरी छुपके प्रेम प्रसंग चल रहा था।मोबाइल फोन पर बात करते हुए की भनक परिवार तक पहुंचा जब इस बात की जानकारी युवती के रिश्तेदार अनीश को हुई तो उसने यह बात बढ़ा चढ़ा कर युवती के परिजनों से जबरन निकाह का दबाव बनाया जाने लगा जिसको लेकर युवती के परिजनों ने थाने में मामले की शिकायत की फिर दोनों परिवार आमने सामने आ गए और कहासुनी होने लगी की लड़का और लड़की की शादी तुरंत ही कराई जाए जिसको लेकर दोनों परिवारों में कहासुनी के बाद मारपीट भी हुई जिसको लेकर लड़के पक्ष के लोगो ने जब मामले की शिकायत करने थाना कोतवाली नगर में करने तो पुलिस ने लड़के पक्ष को ही थाने में बिठा लिया और मामले को संज्ञान में लेकर कोतवाली प्रभारी ने कार्यवाही हेतु जहानाबाद चौकी इंचार्ज को निर्देशित कर दिया जहानाबाद चौकी इंचार्ज ने पहले दिन कार्यवाही करते हुए लड़के के पिता को लाकर चालान किया, चालान छुड़ाने के बाद पिता जब फिर घर पहुंचा तो अनीश ने युवती के परिजनों को उकसा कर फिर विवाद शुरु कर दिया जिसको लेकर रात में ही सामाजिक ठेकेदारों के साथ पंचायत
बुलाकर बैठक की गई लेकिन बैठक से कोई निष्कर्ष ना निकला युवती के रिश्तेदार अनीश ने जहानाबाद चौकी की पुलिस से सांठगांठ कर पुलिस ने लड़के के परिजनों के 11 से 12 लोगों को गिरफ्तार कर थाने में ले आई और रात में उनकी जमकर पिटाई की गई पुलिस के थर्ड डिग्री के निशान दूसरे दिन पीड़ितों ने जमानत के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर दिखाए तो देखने वाले दंग रह गए शिकायत करता शिकायतकर्ता लल्लन पुत्र गुलामनबी निवासी चकभीकपुर ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि मामले में दोनों परिवारों में समझौता होने के बाद भी पुलिस ने उनके रिश्तेदारों के साथ मारपीट किया पीड़ित लल्लन का कहना है कि लड़की नाबालिक होने के चलते तुरंत निकाह करना सम्भव नहीं है फिर भी अनीस ने लड़की के परिजनों से शादी करवाने का दबाव लड़के पक्ष पर बना रहा है। समझौता में यह तय हुआ था कि जब लड़की बालिक हो जाएगी तो लड़के सोनू से ही विवाह होगा लेकिन कथित दलालों के चक्कर में परिवार में रक्त रंजित जैसा माहौल हो गया है और घर से बेघर हम लोग घूम रहे हैं कोतवाली पुलिस हमारी एक भी सुनने को तैयार नहीं है। हमें ही चालान कर जेल भेजने की धमकी देती हैं