खेत की रखवाली कर रहे किसान की धारदार हथियार से हत्या
ऊँचाहार रायबरेली
ऊँचहार तहसील क्षेत्र के देवगनपुर मजरे धुता निवासी ब्रजलाल उर्फ लोधा यादव उम्र लगभग 55 वर्ष रात में खेत की रखवाली कर रहे थे तभी अज्ञात लोगों ने सर पर किसी वजन दार हथियार से हमला कर दिया जिससे मौके पे ही दर्द नाक मौत हो गई
मृतक के परिजनों का कहना है कि जब वो लोग सुबह खेत गेहूं काटने के लिए गए तो देखा कि मृतक खून से लत पत खेत में पड़ा हुआ था तो परिजनों ने घटना की जानकारी गदागंज पुलिस को दी वही मौके पर रायबरेली पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार व सिओ सहित कई थाने की पुलिस मौके पर मौजूद फोरेंसिक व सिओजी की टीम घटना स्तर पे पहुंच कर घटना की जानकारी ली वा हत्यारों की जांच पड़ताल तेज की
शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पी एम के लिए भेज दिया है इस ममाले मे पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि
हत्यारों की खोज बीन में पांच टीम ो गठन कर लगा दिया गया है जल्द ही खुलासा किया जायेगा