रिपोर्ट- योगेन्द्र मौर्य
CRS/ रायबरेली– लालगंज एक तरफ जहाँ मौजूदा सरकार व उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा एक तरफ से शिक्षा वयवस्था पर जोर दिया जा रहा है लेकिन वही उसी सरकार के अध्यापक गण बच्चों को शिक्षा देने के बजाय घर पर बैठना ही पसंद कर रहे है यह ताजा मामला रायबरेली जनपद लालगंज क्षेत्र के सांडी गांव से जुड़ा हुआ है जहां पर बीएसए के आदेश की अवहेलना करते हुए 8:35 तक विद्यालय पर ताला लटक रहा था जबकि विद्यालय खुलने का समय बीएसए के द्वारा 7:30 बजे का कर दिया गया है लेकिन इसके बावजूद भी 8:35 तक विद्यालय पर ताला लटक रहा था विद्यालय के शिक्षक इस बात से बेखबर थे कि उनको 7:30 बजे विद्यालय खोलना है जो कि एक मौजूदा सरकार की कार्यशैली पर एक प्रश्नवाचक चिन्ह खड़ा कर रहा है की सरकार के द्वारा तो कहा जा रहा है सर्व शिक्षा अभियान सब पढ़े सब बढ़े पर जोर भी दिया जा रहा है लेकिन मौजूदा सरकार पर प्रश्नवाचक चिन्ह खड़ा करने वाले उसी के सरकार में नियुक्त कुछ आलसी और अलाल अध्यापक हैं जोकि विद्यालय परिसर में एक बोझ बने हुए पड़े है बेचारे विद्यार्थी स्कूल तो टाइम से आते हैं लेकिन बगैर पढ़े ही लौट जाते हैं अगर इसी तरीके से यह सब चलता रहा तो वह समय दूर नहीं है जब हमारे समाज में अनपढ़ लोग रहेंगे अब ऐसे में देखना यह है कि या खबर चलने के बावजूद जिन अध्यापकों की कुंभकरणीय नींद टूटती है या फिर इसी इसी तरीके गहरी नींद में सो कर 8:30 से 9:00 बजे तक विद्यालय खोला जाएगा।