Report CRS रायबरेली 29 नवम्बर, 2022 जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बंदियों से बात कर उनकी परेशानियों, जेल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। कारागार की व्यवस्था, सफाई व स्वच्छता पर प्रसन्नता व्यक्त किया गया। कारागार में निरुद्ध महिला बंदियो हेतु संचालित कम्प्यूटर प्रशिक्षण की प्रशंसा की गयी। निरीक्षण के दौरान कारागार की पाकशाला, चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को भी सराहा गया।
इस मौके पर कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक श्री अविनाश गौतम, जेलर श्री सत्य प्रकाश, उपजेलर, श्रीमती ज्ञान लता पाल, उपजेलर श्री अनिल कुमार विश्वकर्मा, उपजेलर श्री वीरेन्द्र विक्रम सिंह एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।