CRS/लखनऊ: फर्जी क्राइम ब्रांच पुलिस का हुआ खुलासा। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के थाना चौक पुलिस टीम और सर्विलांस टीम की संयुक्त टीम द्वारा किया गया खुलासा। बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों को बनाते थे निशाना। गिरफ्तार हुए अभियुक्तों के नाम हैं साहिल जाफरी, मोहसिन खान, अमजद अली, सलमान और राज। कर्नाटक और महाराष्ट्र का गिरोह लखनऊ में था सक्रिय। दुबग्गा क्षेत्र में किराए पर रहकर करते थे लूट, यूपी समेत कई अन्य राज्यों में फैला हुआ है नेटवर्क।