रिपोर्ट- आसिम अली
CRS/सहसवान बदायूँ- प्रदेश में पत्रकारों को खिलाफ हो रहे अन्याय के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शासन प्रशासन के लोगों को पत्रकारिता के लिए तमाम शासनादेश जारी किए हैं लेकिन उसका असर कहीं भी दिखाई नहीं दे रहा है। पत्रकारों के साथ उत्पीड़न का सिलसिला जारी है। ऐसा ही एक मामला बदायूँ ज़िले के बिसौली तहसील से जब सामने आया है एक अखबार के पत्रकार के साथ बीते दिन शनिवार 9 अप्रैल 2022 को विसौली तहसील के नायव तहसीलदार श्री अरुण कुमार मय पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र के गांव अफगने पुहंचे और ग्राम सभा की भूमि को कब्जा मुक्त करा रहे थे जिसकी सूचना पर अमृत विचार के तह प्रभारी आईरा के तह उपाध्यक्ष हिमांशू उपाध्याय खवर कवरेज करने लिए पहुच गये , जहा मोबाइल से खवर के लिए फोटो बीडियो बनाना शुरु किया , तभी बीडियो बनाते देख नायव तहसीलदार भडक गये और अपने अधीनस्थों को पत्रकार का मोवाइल जब्त छीनने का आदेश दे दिया ,तथा खुद कार्ड मांगकर पत्रकार हिमांशू से अभ्रद कर बदसलूकी की ,फिर भी पत्रकार ने सहनशीलता का परिचय दिया, जैसे ही सूचना पत्रकारों को मिली आक्रोशित पत्रकारों ने नायाब तहसीलदार के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए ज़िले की समस्त तहसीलो में आईरा के बैनर तले एसडीएम को ज्ञापन सौंपा सहसवान में भी सोमबार को आईरा के पदाधिकारियों ने एकजुट होकर धरना देते हुए जिलाधिकारी महोदया को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम सहसवान को सौंपा इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष मुशाहिद रज़ा,तहसील उपाध्यक्ष मुकेश मिश्रा, नगराध्यक्ष तवरेज़ खान,तहसील सचिब तारिक अली,आलोक मालपाणी मोहित यादव आदि मौजूद रहे .