CRS/शिमला: हिमाचल प्रदेश में सीएम पद को लेकर शिमला में कांग्रेस विधायक दल की हुई बैठक। पार्टी के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में नवनिर्वाचित विधायक एकत्रित हुए। इस बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक भूपेंद्र हुड्डा, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और हिमाचल के प्रभारी राजीव शुक्ला मौजूद हुए। सीएम पद को लेकर कांग्रेस में दो नामों की चर्चाएं तेज हैं। इनमें पहला नाम प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का है और दूसरा नाम सुखविंदर सिंह सुक्खू हैं। दोनों नेताओं ने विधायकों का समर्थन होने का दावा किया है, हालांकि, अब सुक्खू ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि मैं सीएम पद का उम्मीदवार नहीं हूं. मैं कांग्रेस पार्टी का अनुशासित सिपाही, कार्यकर्ता और विधायक हूं, पार्टी आलाकमान का फैसला अंतिम होगा, वहीं, विधायक हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि जो भी फैसला कांग्रेस आलाकमान लेगा, वह हमें मंजूर होगा, हम अपनी बात रखेंगे, चुने हुए विधायकों की राय के अनुसार फैसला होगा।