ऊंचाहार-कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर चड़रई चौराहे के पास मैजिक की सड़क पार कर रहे मवेशी से भिड़ंत हो गई, घटना में चालक समेत दो लोग घायल हो गये, जिन्हे एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
लखनऊ जनपद के फैजुल्लागंज निवासी छोटेलाल 50 वर्ष परिवार के ही लोगों को मैजिक से लेकर रविवार की दोपहर बाद प्रयागराज संगम स्नान के लिए जा रहा था,तभी चड़रई चौराहे के पास सड़क पार कर रहे मवेशी से वाहन की भिड़ंत हो गई, घटना में चालक छोटेलाल व नीलम 35 वर्ष घायल हो गई, राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस द्वारा घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि घायल अवस्था में दो लोग सीएचसी आये थे, जिनका उपचार किया गया है