जहर देकर मार डाले 37 सूअर ,पुलिस दे रही धमकी
ऊंचाहार- एक सूअर पालक के 37 सूअरों को जहर देकर मार डाला गया है। पीड़ित एक सप्ताह से कोतवाली के चक्कर लगा रहा है। पुलिस पीड़ित को ही लगातार धमका रही है ।पीड़ित ने परेशान होकर पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की है ।
मामला जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव खैरहनी पहाड़गढ़ का है ।गांव के निवासी राजेंद्र कुमार सूअर पालक है। उन्होंने कुल 40 स्वर पाल रखी थी. गांव के कुछ लोगों से उसका रास्ते का विवाद चल रहा है ।इसी विवाद के कारण उसके विरोधियों ने उसकी सूअरों को जहर दे दिया ।जिससे कुल 37 सूअर मर गई हैं। जिनकी कीमत करीब साढ़े चार लाख रुपए है। इस घटना के बाद पीड़ित सूअर पालक ने मामले की शिकायत जगतपुर कोतवाली में की। लेकिन पुलिस ने उसकी मदद करने के बजाय उसे ही धमकाना शुरू कर दिया। यही नहीं एक सादे कागज पर पुलिस ने उससे हस्ताक्षर भी करा लिए हैं। पीड़ित ने मामले की शिकायत एसपी से की है ।रविवार को ऊंचाहार कोतवाली पहुंचे पीड़ित ने मामले की शिकायत सीओ अशोक कुमार सिंह से की। सीओ ने उसे मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है ।
सीओ ने बताया कि मृत सूअरों के विसरा की जांच करा कर सच्चाई का पता लगाया जाएगा।