CRS/ हमीरपुर – बाबा साहब की मूर्ति को लेकर भारी बवाल , डॉ भीम राव अम्बेडकर जयंती पर सुमेरपुर स्थित इमलिया मोहल्ले में स्थापित अम्बेडकर मूर्ति को ज़मीदार व पुलिस द्वारा देर रात तोड़ने व हटाने का आरोप।
स्थानीय निवासियों ने NH34 किया जाम , रात बजे से ही लगा है जाम , प्रदर्शनकारियो का समूचे ज़िले के पार्टी कार्यकर्ताओं से मौके पर पहुचने की आवाहन , स्थानीय निवासी मूर्ति सकुशल वापस लौटाकर उसी विवादित स्थल पर मूर्ति स्थापना की कर रहे है मांग , आलाधिकारी मौके पर पहुचे , नेशनल हाईवे में लग चुका है कई किलोमीटर लम्बा जाम, रात से जाम में फसे लोग हुए बेहाल, सुमेरपुर थाना क्षेत्र के इमलिया मुहल्ले का मामला।