CRS/लखीमपुर। थाना खीरी की पुलिस चौकी खीरी कस्बा पर तैनात एक दीवान ने शादाब खान को चौकी खीरी पर लडकी छेड़ने के आरोप में बुलाकर 10,000 रुपए की मांग की वही जब शादाब खान से बात की गई तो शादाब खान ने बताया कि पुलिस ने उनको धोखे से बुलाया गया था लेकिन मामला दूसरा है विद्युत विभाग द्वारा एक मुकदमा न्यायालय में चल रहा है पेशी पर न जाने के कारण एक समन तामील कराने को लेकर चौकी खीरी पर तैनात दीवान ने 10,000 रुपए की मांग की। अब इस बात में कितनी सत्यता है यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।