CRS/लखीमपुर खीरी। मैगलगंज में चल रहे 56 दिन के भाकियू अवध के धरने की आज जिला प्रशासन से दूसरी बार की वार्ता भी प्रमुख पांच बिन्दुवों को लेकर रही विफल।
▶️ विकासखण्ड पसगवां की शिकायत में जो जांच हुई उससे नही सहमत हुए किसान नेता दोबारा पुनः कराए जाने की मांग पर पुनः जांच के आदेश दिए अधिकारियों ने।
▶️ किसान नेताओं को कुछ समय देकर कलेक्ट्रट सभागार से आवश्यक कार्य हेतु निकले जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारियों को वार्ता करने को कहा जिसमे मुख्यविकास अधिकारी अपर जिलाधिकारी उप जिलाधिकारी मितौली मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डीसी मनरेगा अधिशासी अभियंता सहित अन्य कई बिभाग के अधिकारी वार्ता में रहे मौजूद।
▶️ अधिकारियों के द्वारा कुछ पर पुनः जांच के आदेश कुछ पर नही बनी बात
▶️ किसान नेता श्यामू शुक्ला ने कहा 30 नवम्बर तक जांच कर कार्यवाही करे जिला प्रसाशन तब तक तक चलेगा धरना अगर कार्यवाही न हुई तो 1 दिसम्बर से शुरू होगी भूंख हड़ताल।