Report CRS रायबरेली आज दिनांक 04 जनवरी 2023 को पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा यातायात पुलिस टीम के साथ यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा, यातायात संकेतों व सर्दी के मौसम में कोहासा के कारण दुर्घटना से बचाव हेतु डिग्री कालेज चौराहा, सुपर मार्केट, बरगद चौराहा व अन्य प्रमुख स्थानों पर दो पहिया व चार पहिया वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप लगवाएं जा रहे है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये व मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत संबंधित धाराओं में चालान भी किये जा रहे है।