नेपाल से शव आने पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
Report CRS महराजगंज जनपद के कोल्हुई कस्बा निवासी आशीष मद्धेशिया नामक युवक एक जनवरी को नया साल मनाने नेपाल गया हुआ था जिसकी संदिग्ध परिस्थितियों में नेपाल के भैरहवा में मौत हो गई। नेपाल से एंबुलेंस के जरिए युवक का शव कोल्हुई पहुंचा जिसके बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है । परिजनों ने बताया कि बीते एक जनवरी को आशीष नया साल मनाने के लिए नेपाल घूमने गया था जब देर शाम हो गई तो उसकी तलाश की गई लेकिन कही न मिला। दूसरे दिन भी युवक की तलाश रिश्तेदारों के यहा की गई लेकिन कोई खबर नहीं मिली। थक हार के युवक के चाचा जब नेपाल पुलिस से संपर्क किये तो जिला प्रहरी इंस्पेक्टर ने बताया कि एक तारीख को पेट्रोलिंग के दौरान उक्त युवक की लाश डंडा पूल के पास संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद की गई। आगे की कार्यवाही के लिए मृतक का शव भैरहवा स्थित भीम अस्पताल में भेजवाया गया।उक्त जानकारी मिलने पर चाचा अस्पताल पहुंचे और प्रक्रिया पूरी कर शव को घर पर लाए जिसके बाद स्वजन रोने बिलखने लगे। वही परिजनों का नेपाल पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस को जानकारी होने के बाद भी कि यह भारतीय युवक का शव है और मृतक के जेब से मोबाईल भी बरामद हुआ था लेकिन नेपाल पुलिस भारत के सोनौली पुलिस को सूचना नहीं दी जिससे यह पूरा मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है परिजनों का कहना है कि आए दिन भारतीय पर्यटकों के साथ नेपाल में घटनाएं हो रही हैं इसको भारत सरकार को भी संज्ञान लेना चाहिए।